दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद 11 मार्च तक स्थगित, सांसदों के निलंबन पर लोकसभा अध्यक्ष ने बनाई समिति - संसद में हंगामा का आसार

etv bharat
संसद

By

Published : Mar 6, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:13 PM IST

12:59 March 06

लोकसभा 11 मार्च तक स्थगित

दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के नारेबाजी के बीच लोकसभा 11 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:36 March 06

लोकसभा की कार्यवाही

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी लोकसभा में विपक्ष का जवाब देते हुए
  • लोकसभा अध्यक्ष ने एक समिति बनाई है जो दो मार्च से पांच मार्च के बीच सदन में हुई घटनाओं के बारे में जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट संसद को प्रस्तुत करेगी. इस समिति के अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होंगे.
  • केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी लोकसभा में विपक्ष का जवाब देते हुए कहा कि सरकार किसी भी सांसद को संसद के बाहर नहीं रखना चाहती है, लेकिन कल जो हुआ, वह आजाद भारत के 70 वर्षों में कभी नहीं हुआ. सदन में ऐसा व्यवहार प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए. इससे पहले सदन में पीएम और अमित शाह जी के खिलाफ अनुचित शब्द बोले गए लेकिन हमने कुछ नहीं किया.
  • इसके साथ उन्होंने कहा कि सदन में ऐसा व्यवहार प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए. इससे पहले सदन में पीएम और अमित शाह जी के खिलाफ अनुचित शब्द बोले गए लेकिन हमने कुछ नहीं किया.
  • डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने लोकसभा में कहा कि डीएमके की ओर से, मैं अनुरोध करता हूं कि सांसदों (7 कांग्रेस सांसदों) का निलंबन वापस लिया जाए.
  • लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे सभी सांसदों को कल पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. हमें नहीं पता कि यह किस आधार पर किया गया? यह कोई मामूली बात नहीं है. हम केवल दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं.

12:11 March 06

लोकसभा की कार्यवाही

लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस, द्रमुक, माकपा सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने शुक्रवार को हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनटों के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत से ही कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.

सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस, द्रमुक, माकपा और आईयूएमएल के सदस्य आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग वाली तख्तियां भी ले रखीं थीं.

अपने सात सदस्यों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सदस्यों ने हाथों पर काली पट्टी बांध रखी थी.

पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहा. हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11:16 March 06

राज्यसभा की कार्यवाही 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है

10:53 March 06

संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने संसद परिसर में विरोध किया

लोकसभा के अपने सात सदस्यों के निलंबन के खिलाफ और दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी. राहुल गांधी और कई अन्य सदस्य बाद में काली पट्टी बांधकर ही लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए.

अपने सात सदस्यों के निलंबन का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह कदम सरकार ने विपक्ष को डराने के मकसद से उठाया है.

निलंबित सदस्यों में से एक गौरव गोगोई ने कहा, 'हम निलंबन से डरने वाले नहीं हैं. हम दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग उठाते और सरकार से जवाब मांगते रहेंगे.' कांग्रेस सांसदों ने 'गृह मंत्री इस्तीफा दो' और 'प्रधानमंत्री जवाब दो' के नारे भी लगाए.

इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ के. सुरेश, शशि थरूर, गौरव गोगोई और कांग्रेस के कई अन्य सांसद शामिल हुए.

गौरतलब है कि कांग्रेस के गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को बृहस्पतिवार को सदन का अनादर करने और 'घोर कदाचार' के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक कागज छीने जाने और उछालने का ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ है.

10:14 March 06

  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और कोडिकुन्निल सुरेश ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
  • कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में 'दिल्ली में दंगा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने और एक स्वतंत्र जांच आयोग' स्थापित करने की आवश्यकता को लेकर कार्यस्थगन का नोटिस दिया है.
  • समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया है.
  • ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की मांग को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद अमर पटनायक ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

10:07 March 06

संसद में हंगामे का आसार

नई दिल्ली : संसद में दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा पर चर्चा कराए जाने के मुद्दे पर सोमवार से जारी गतिरोध शुक्रवार को भी बने रहने के आसार हैं क्योंकि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा कि 11 मार्च को इस मुद्दे पर सरकार द्वारा चर्चा कराए जाने तक विपक्ष सदन में कोई कामकाज नहीं होने देगा. लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार से इस मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है. दोनों सदनों में गुरुवार को भी गतिरोध बना रहा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में कहा था कि सरकार इस मुद्दे पर होली के बाद चर्चा कराने के लिए तैयार है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी सदन में कह चुके हैं कि सरकार इस मुद्दे पर 11 मार्च को चर्चा शुरू कराने को तैयार है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details