दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट सत्र : विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित - लोकसभा की कार्यवाही

लोकसभा
लोकसभा

By

Published : Feb 2, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 10:54 PM IST

19:11 February 02

नई दिल्ली :कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी पार्टियों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बुधवार शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे. वे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

इससे पहले विपक्ष के हंगामे के कारण सात बजे तक के लिए स्थगित की गई थी. वहीं कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनट बाद ही शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

17:46 February 02

विपक्षी पार्टियों द्वारा सदन में कृषि क़ानूनों को वापस करने की मांग पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा इन सब लोगों ने मिलकर कृषि बिलों को पास किया था. कांग्रेस का तो चेहरा ही नहीं है कि वे कुछ बोले. अब ये किसानों के कंधों पर अपनी गिरती हुई साख को उठाने की कोशिश कर रहे हैं

16:14 February 02

बजट सत्र लोकसभा लाइव

शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य भी कृषि कानूनों का विरोध करते नजर आए. सदन में हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल आरंभ कराया और सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील की. बिरला ने कहा, 'सभी सदस्यों को पर्याप्त समय दूंगा. जो विषय आप उठा रहे हैं, उस पर बोलने का मौका दूंगा. पिछली बार आपने कहा था कि प्रश्नकाल नहीं हुआ है और लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इस बार प्रश्नकाल हो रहा है. प्रश्नकाल के बाद मैं चर्चा कराने के लिए तैयार हूं.

उनकी अपील के बाद भी सदन में स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ने करीब चार बजकर छह मिनट पर सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Last Updated : Feb 2, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details