दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों को लेकर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित - lok sabha

लोकसभा की बैठक स्थगित
लोकसभा की बैठक स्थगित

By

Published : Feb 3, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 9:19 PM IST

21:16 February 03

कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित की गई.

19:36 February 03

सदन में कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही रात नौ बजे तक के लिए स्थगित की गई.

17:12 February 03

नई दिल्ली : किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद शाम सात बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

इससे पहले लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से प्रश्नकाल निलंबित कर सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा शुरू कराने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है.

बिरला ने इसकी अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया.

16:24 February 03

लोकसभा की बैठक स्थगित

इस बीच कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक के कुछ सदस्य और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए. वे विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग दोहरा रहे थे. अध्यक्ष बिरला ने विपक्ष के कुछ सदस्यों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ सदस्य संसदीय मर्यादाओं का बहुत उल्लंघन करते हैं और बार-बार ऐसा होने पर उन्हें अनुशासन की कार्रवाई करनी पड़ेगी.

उन्होंने विपक्षी दलों के सदस्यों से उनकी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि वह सभी विषयों पर चर्चा कराने को तैयार हैं और इस संबंध में सरकार से भी आग्रह करेंगे. हालांकि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और आप समेत विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी जारी रही जिसके कारण अध्यक्ष बिरला ने कार्यवाही शाम 4.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 

Last Updated : Feb 3, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details