नई दिल्ली : निर्भया के माता पिता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति कार्यालय पहुंच कर निर्भया रेप कांड के एक दोषी विनय शर्मा द्वारा दायर की गई दया याचिका को रद्द करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि यह दया याचिका मौत की सजा से बचने और न्याय के रास्ते में बाधा डालने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास है.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी. बता दें कि इस मामले में आरोपी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास फांसी की सजा से बचने के लिए दया याचिका दाखिल की है.