तिरुवनंतपुरम : केरल में वालयार सिटी के पलक्कड़ जिले में 2017 में कथित रूप से दो नाबालिग बहनों के दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को केरल सरकार ने पदोन्नति प्रदान की है, जिस पर लड़कियों के माता-पिता ने अपना विरोध जताया है.
दरअसल, इस मामले के अपराधी आज तक पकड़ में नहीं आ सके हैं और इसी बात से मासूमों के माता-पिता नाराज हैं. दो नाबालिग बहनों के माता-पिता ने पुलिस अधिकारी को पदोन्नति देने के लिए राज्य सरकार पर हमला बोला है.
बता दें कि पुलिस उप अधीक्षक एमजे सोजान को डीएसपी के पद से अपराध शाखा एसपी के रूप में पदोन्नत किया गया है. पीड़ितों की मां वी भाग्यवती ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'हमें अपनी बेटियों के लिए न्याय की उम्मीद थी लेकिन हमें न्याय नहीं मिला.'
उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकार पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने हमें धोखा दिया. शुरू से ही पुलिस वालों ने हमें ताना मारा है कि निर्भया की मां ने विरोध में सड़क पर उतरकर न्याय मांगा है.