दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : परमबीर सिंह ने संभाला मुंबई पुलिस कमिश्नर का कार्यभार - परमबीर सिंह

महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख परमबीर सिंह ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है. सिंह ने संजय बर्वे की जगह ली, जो आज ही सेवानिवृत्त हुए. परमबीर ने सिंह ने पदभार संभालने के बाद कहा कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने, स्ट्रीट क्राइम,अंडरवर्ल्ड अपराधों पर अंकुश लगाने और महिलाओं की सुरक्षा आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखेंगे.

परमबीर सिंह
परमबीर सिंह

By

Published : Feb 29, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:00 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख परमबीर सिंह ने शनिवार को मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया. सिंह ने संजय बर्वे की जगह ली, जो आज ही इस पद से सेवानिवृत्त हुए.

परमबीर सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखूंगा. सड़क पर आमतौर से होने वाले अपराध (स्ट्रीट क्राइम) व अंडरवर्ल्ड अपराधों पर अंकुश लगाना और महिलाओं की सुरक्षा मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी.'

मुंबई के नए पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का बयान.

परमबीर सिंह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. माना जाता है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड के नेटवर्क की गहरी जानकारी है.

पुलिस आयुक्त नियुक्त किए जाने से पहले वह भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे.

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बिपिन के. सिंह को एसीबी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी बिपिन सिंह को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

पिछले साल दिसंबर में, बतौर एसीबी प्रमुख परमबीर सिंह ने 12 विदर्भ सिंचाई विकास निगम (वीआईडीसी) परियोजनाओं में कथित घोटाले के संबंध में राकांपा नेता अजित पवार को क्लीन चिट दी थी, जो फिलहाल राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं.

एक बयान में बताया गया कि पूर्व में परमबीर सिंह ने पुलिस विभाग में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह ठाणे के पुलिस आयुक्त रहे हैं, मुंबई के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों के डीसीपी और चंद्रपुर व भंडारा जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रहे हैं. वह राज्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के तौर पर भी सेवा दे चुके हैं.

इसके पूर्व ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सिंह उनका स्थान लेंगे. यह घोषणा मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद की गई.'

इससे पहले मुंबई के निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय बर्वे को उनके सहयोगियों ने यहां नायगांव पुलिस मुख्यालय में विदाई दी.

पिछले साल फरवरी में आयुक्त का प्रभार संभालने वाले बर्वे की सेवा अवधि दो बार पहले अगस्त में और फिर नवंबर में बढ़ाई गई थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details