दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पनीरसेल्वम का प्रधानमंत्री को पत्र, रीयल एस्टेट क्षेत्र के पुनरोद्धार के लिये कदम उठाने की मांग - कोरोना से प्रभावित रियल एस्टेट

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और कोरोना से प्रभावित रियल एस्टेट उद्योग पुनरोद्धार के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
पनीरसेल्वम की फाइल फोटो

By

Published : Jun 13, 2020, 10:39 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रीयल एस्टेट उद्योग पुनरोद्धार के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है. कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

पनीरसेल्वम के पास वित्त के अलावा आवास विभाग भी है. उन्होंने क्षेत्र के समक्ष आ रही चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि सकल घरेलू उत्पाद और आर्थिक वृद्धि में रीयल एस्टेट सीधे या संबद्ध उद्योगों के जरिये बड़ा योगदान देता है.

पनीरसेल्वम ने इस बारे में प्रधानमंत्री को नौ जून को पत्र लिखा है. इससे पहले उन्होंने रीयल एस्टेट उद्योग के प्रतिनिधिमंडल के साथ क्षेत्र की स्थिति पर विचार-विमर्श किया.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि रीयल एस्टेट क्षेत्र बड़ी संख्या में अकुशल श्रमिकों और अन्य को रोजगार उपलब्ध कराता है.

पढ़ें-कांग्रेस का तंज- मोदी जी को अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं और न ही उनके मंत्री को

उन्होंने कहा कि मैं आपसे संबंधित उद्योगों को क्षेत्र के पुनरोद्धार के लिए समुचित कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं.

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कनफेडरेशन ऑफ रीयल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के पदाधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री से क्षेत्र को उबारने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details