दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पंकजा मुंडे रैली के दौरान बेहोश होकर गिरीं - pankaja munde faints during rally

महाराष्ट्र में चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार का शनिवार को अतिंम दिना था. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे मंच पर बेहोश हो गईं. इसके बाद उनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी स्थिति बेहतर हुई है. पढे़ं पूरी खबर...

पंकजा मुंडे रैली के दौरान बेहोश होकर गिरी

By

Published : Oct 20, 2019, 11:36 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे शनिवार को बीड जिले के परली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गयी.

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और जहां उनकी स्थिति बेहतर हुई है.

मुंडे 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में परली विधानसभा क्षेत्र से अपने चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे को चुनौती दे रही हैं.

पंकजा मुंडे मंच पर बेहोश होकर गिरीं

प्रचार अभियान के अंतिम दिन शहर में अपनी पांचवीं रैली को संबोधित करते हुए वह बोलते समय बेहोश होकर गिर गयी.

पढ़ें-51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त

भाजपा कार्यकर्ताओं और उनकी बहन एवं महाराष्ट्र के बीड से सांसद प्रीतम मुंडे उनकी मदद को भागे.

भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने बताया कि मुंडे के व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा होगा.

पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वह स्वस्थ हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details