दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ाया तेजस, बेटे ने यूं दी बधाई - राजनाथ ने तेजस में उड़ान भरी

उत्तर प्रदेश के नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तेजस में उड़ान सफल होने पर कहा कि यह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने तेजस में उड़ान भरी है और इतिहास कायम किया है. पढ़ें विस्तार से...

उत्तर प्रदेश के नोएडा से विधायक पंकज सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 21, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:13 AM IST

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऐसे पहले रक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने तेजस जेट की उड़ान भरी है. इस उपल्बधि पर उत्तर प्रदेश के नोएडा से विधायक और राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह ने रक्षा मंत्री को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है.

पंकज सिंह से हुई बातचीत

उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री ने देश के जवानों का हौसला बढ़ाने का तो काम किया ही है, साथ में दुनिया को यह दिखाया है की एक रक्षा मंत्री अपने देश के लिए कितना कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा कि हौसले बुलंद हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.

इस बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि देश के रक्षा मंत्री को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई.

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री, बोले- रक्षा उपकरण निर्यात करेंगे

तेजस में उड़ान सफल होने के बाद रक्षा मंत्री की हो रही है चर्चा
बता दें, रक्षा मंत्री की तेजस में उड़ान सफल होने के बाद से ही चारों तरफ चर्चा हो रही है.

वहीं रक्षा मंत्री की सफल उड़ान के बाद उनके बेटे पंकज सिंह ने प्रसन्न होकर बताया कि वह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने तेजस में उड़ान भरी है और इतिहास कायम किया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details