नई दिल्ली : मशहूर फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है. भारी संख्या में लोगों ने 'पानीपत' फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र फिल्म को प्रतिबंधित किया जाए.
दरअसल प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोड़कर फिल्म में पेश किया गया है. उनके अनुसार राजा सूरजमल का किरदार इस फिल्म में जिस तरह से दर्शाया गया है वास्तविक जीवन में वह बिल्कुल इसके विपरीत है. महाराजा सूरजमल एक महान व्यक्तित्व के व्यक्ति और एक महान योद्धा थे. निर्माता और निर्देशक ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनके किरदार को धूमिल किया है.