पंडित जसराज के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मां शारदे के कृपापात्र, भारतीय शास्त्रीय संगीत के शलाका पुरुष, पद्म विभूषण पं. जसराज जी का निधन दुखद है. आपने आजीवन स्वर साधना करते हुए वैश्विक क्षितिज पर भारतीय शास्त्रीय संगीत को प्रतिष्ठापित किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति!
पं. जसराज के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियां दुखी
19:35 August 17
पंडित जसराज के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया
19:15 August 17
पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख
पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'संगीत किंवदंती और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से बेहद दुखी हूं. पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने आठ दशकों से भी लंबे करियर में लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध किया. उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदनाएं.'
19:08 August 17
अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया
पद्म भूषण पंडित जसराज के निधन पर अखिलेश यादव ने दुख जताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,' पद्म भूषण पंडित जसराज जी के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि! उनके प्रशंसकों के हृदय में उनका अमर गायन सदैव गुंजायमान रहेगा.'
19:03 August 17
पंडित जसराज के निधन राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया
पंडित जसराज के निधन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेवाती घराना से जुड़े पंडितजी का सम्पूर्ण जीवन सुर साधना में बीता. सुरों के संसार को उन्होंने अपनी कला से नए शिखर दिए. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.'
19:03 August 17
पंडित जसराज के निधन पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनके साथ की तस्वीरें भी पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट, 'पं. जसराज के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक गहरा प्रभाव पड़ा है. न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं. उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके परिवार और दुनियाभर में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'
18:35 August 17
पंडित जसराज के निधन पर भूपेंद्र चौबे का ट्वीट
18:34 August 17
पंडित जसराज के निधन पर डॉ दिनेश शर्मा का ट्वीट
18:26 August 17
पंडित जसराज का निधन
नई दिल्ली: प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में निधन हो गया है. न्यूजर्सी में हृदयाघात के कारण पंडित जसराज का निधन हुआ. वह 90 वर्ष के थे. उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था.
पंडित जसराज का संबंध मेवाती घराने से था. जसराज जब चार वर्ष के थे तभी उनके पिता पंडित मोतीराम का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम ने किया.
अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने 11 नवंबर, 2006 को खोजे गए हीन ग्रह 2006 VP32 (संख्या -300128) को पंडित जसराज के सम्मान में पंडितजसराज नाम दिया.
जसराज ने संगीत की दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए. शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है.
जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया है. उनके कुछ शिष्य मशहूर संगीतकार भी बने हैं.