दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पैन्डेमिक' रहा साल 2020 का सबसे प्रचलित शब्द - 2020 का सबसे प्रचलित शब्द

कोरोना वायरस प्रकोप के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को इसे महामारी (पैन्डेमिक) घोषित किया था, जिसके बाद पैन्डेमिक शब्द सबसे अधिक सर्च किया जाने लगा. मरियम-वेबस्टर ने सोमवार को पैन्डेमिक को 2020 का सबसे प्रचलित शब्द घोषित किया है.

pandemic-most-popular-word-of-2020
कोरोना वायरस प्रकोप

By

Published : Nov 30, 2020, 4:35 PM IST

न्यूयॉर्क :अगर आप साल 2020 का सबसे अधिक प्रचलित शब्द चुनते हैं, तो वह कौन सा शब्द होगा? मरियम-वेबस्टर ने सोमवार को पैन्डेमिक को 2020 का सबसे प्रचलित शब्द घोषित किया है.

मरियम-वेबस्टर के संपादक पीटर सोकोलोव्स्की ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, 'शायद यह कोई बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं है. अक्सर बड़ी खबर में एक तकनीकी शब्द होता है, जो इसके साथ जुड़ा होता है और इस मामले में, पैन्डेमिक शब्द न सिर्फ तकनीकी है, बल्कि सामान्य हो गया है. यह संभवत: वह शब्द है जिसके जरिए हम भविष्य में इस अवधि का उल्लेख करेंगे.'

पैन्डेमिक शब्द को मार्च से विश्वभर में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा, जब कोरोना वायरस प्रकोप को एक महामारी घोषित किया गया था, लेकिन जनवरी की शुरुआत से ही मरियम-वेबस्टर डॉट कॉम पर इसका चलन शुरू हो गया था. जब क्रूज जहाजों पर यह प्रकोप फैला और पहले अमेरिकी व्यक्ति की मौत हुई.

पढ़ें- कोरोना टीका : ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का आकलन करेगा नियामक

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को जब नोवल कोरोना वायरस प्रकोप को एक वैश्विक महामारी घोषित किया, तो साइट पर महामारी शब्द सबसे अधिक खोजा जाने लगा.

सोकोलोव्स्की ने कहा कि सालभर साइट पर यह शब्द सबसे अधिक प्रचलन में रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details