दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : छात्र को बेचना पड़ रहा सड़कों पर फूल, डीएमके सांसद ने की मदद - डीएमके सांसद ने की मदद

कोरोना महामारी के चलते तमिलनाडु के रहने वाले शब्बीर और उनका परिवार को जीने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. परिवार स्थिति इतनी खराब हो गई है कि शब्बीर अपने बच्चों के साथ को सड़क के किनारे फूल बेचना पड़ रह है. हालांकि शब्बीर की मदद के लिए डीएमके सांसद डॉ. सेंथिल कुमार भी आगे आते हैं. उन्होंने शब्बीर को 1,34,500 लाख रुपये की मदद की.

छात्रों को बेचना पड़ रहा सड़को पर फूल
छात्रों को बेचना पड़ रहा सड़को पर फूल

By

Published : Jul 27, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 12:26 AM IST

चेन्नई : देश में कोरोना वायरस की वजह से स्थिति बदतर हो गई है. इस वायरस से 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है. देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लगा था. हालांकि देश में अब अनलॉक-2 चल रहा है. इस महामारी ने लाखों परिवारों की आजीविका को प्रभावित किया है. इस महामारी के चलते तमिलनाडु के रहने वाले शब्बीर और उनका परिवार को जीने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. परिवार स्थिति इतनी खराब हो गई है कि शब्बीर अपने बच्चों के साथ को सड़क के किनारे फूल बेचना पड़ रह है.

शब्बीर ने बताया कि बच्चों से काम करवाने में अच्छा नहीं लगता है, लेकिन मजबूरी के चलते बच्चों से फूल बचने का काम करवाना पड़ता है. इस समय आय का जरीया कुछ भी नहीं है,क्योंकि शुरू नहीं हुई हैं. हमारी पारिवारिक स्थिति ने हमें इस तरह सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. हमारे पास कोई और रास्ता नहीं बचा था. इस लिए अपना और अपने परिवार को पेट भरने के लिए ऐसा करना पड़ा है. बच्चों को फूल बेचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद कई लोग मदद करने के लिए आगे आए हैं.

छात्र को बेचना पड़ रहा सड़को पर फूल

तमिलनाडु की धर्मपुरी सीट से डीएमके सांसद डॉ. सेंथिल कुमार भी शब्बीर की मदद करने के लिए आगे आते हैं. उन्होंने शब्बीर को 1,34,500 लाख रुपये की मदद करते हैं, जिससे वे अपने बच्चों को पढ़ा सकें.

Last Updated : Jul 28, 2020, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details