चेन्नई : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आने वाले हैं. 11 और 12 अक्टूबर को पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक बैठक होगी. उनके दौरे से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चेन्नई के निकट होने वाली उनकी शिखर वार्ता से पहले उनके आने का स्वागत किया.
गौरतलब है कि पलानीस्वामी ने मेजबान शहर मामल्लापुरम से चीन के संबंधों को याद करते हुए कहा कि यह दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए सही स्थान है.
आपको बता दें मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता पिछले साल चीन के वुहान शहर में हुई थी.
पलानीस्वामी ने कहा कि 'भारत-चीन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को सुधारने" पर चर्चा के लिए तमिलनाडु को चुनना राज्य के लिए गर्व की बात है और इससे पूरी दुनिया में इसका कद बढ़ गया है.