दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शिखर वार्ता के लिए मोदी-जिनपिंग का स्वागत किया

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक बैठक चेन्नई में होने वाली है. इससे पहले तमिलनाडु के सीएम के. पलामीस्वामी ने उनका स्वागत करते हुए कहा है कि यह दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए सही स्थान है. पढ़ें पूरी खबर...

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 10, 2019, 12:08 AM IST

चेन्नई : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आने वाले हैं. 11 और 12 अक्टूबर को पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक बैठक होगी. उनके दौरे से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चेन्नई के निकट होने वाली उनकी शिखर वार्ता से पहले उनके आने का स्वागत किया.

गौरतलब है कि पलानीस्वामी ने मेजबान शहर मामल्लापुरम से चीन के संबंधों को याद करते हुए कहा कि यह दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए सही स्थान है.

आपको बता दें मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता पिछले साल चीन के वुहान शहर में हुई थी.

पलानीस्वामी ने कहा कि 'भारत-चीन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को सुधारने" पर चर्चा के लिए तमिलनाडु को चुनना राज्य के लिए गर्व की बात है और इससे पूरी दुनिया में इसका कद बढ़ गया है.

पढ़ेंः जिनपिंग दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

मुख्यमंत्री ने मुलाकात के लिए मामल्लापुरम को चुनने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.

पलानीस्वामी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मैं तमिलनाडु की जनता और राज्य सरकार की ओर से दोनों वैश्विक नेताओं का स्वागत करता हूं.'

उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि चीन और तमिलनाडु सदियों से व्यापार और सांस्कृतिक संबंध साझा करते आए हैं. चीन के दूत युआन सुआंग ने पल्लवा का दौरा किया था, जिसका बंदरगाह शहर मामल्लापुरम था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details