दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड: डैम में खतरों से खेल रहे युवा, कोरोना काल में जमा भीड़ - मलय डैम में पानी ओवरफ्लो

झारखंड के पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मलय डैम में पानी भरा हुआ है. प्रकृति अपने खूबसूरत रंग दिखा रही है, लेकिन इन सबके बीच खतरों को भी आमंत्रित कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Palamu Malay Dam tourists are fascinated in the rain
डैम में खतरों से खेल रहे युवा

By

Published : Aug 20, 2020, 2:58 PM IST

पलामू : झारखंड में इस बार बारिश काफी अच्छी हुई है. बारिश के बाद कई डैम का पानी काफी बढ़ गया है. पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है मलय डैम, बारिश अच्छी होने के बाद डैम में पानी भरा हुआ है. प्रकृति अपने खूबसूरत रंग दिखा रही है, लेकिन इन सबके बीच खतरों को भी आमंत्रित कर रही है. युवा बड़ी संख्या में मलय डैम में पहुंच रहे हैं और गहरे पानी में स्टंट कर रहे हैं. कई युवा छोटे-छोटे दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं.

मलय डैम से पानी ओवरफ्लो होके स्पिलवे के माध्यम से नदी में जा रहा है. स्पिलवे पर काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. इस नजारे को देखने के लिए पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा और रांची के सभी लोग पहुंच रहे हैं. युवा इसी स्पिलवे पर अपने करतब और स्टंट दिखा रहे हैं. कई युवाओं को स्टंट के दौरान चोट भी लगी है. मलाड 1,790 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जिस इलाके में युवा स्टंट कर रहे हैं वह डैम के मुख गेट से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है. मलय डैम में करीब 250 फीट से भी अधिक पानी जमा है.

डैम में कोरोना और बाढ़ के खतरें के बीच युवा

ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव

विभाग ने नहीं लगाया चेतवानी बोर्ड
मलय डैम में पानी ओवरफ्लो कर रहा है, मगर कहीं भी सिंचाई विभाग की तरफ से चेतावनी बोर्ड नहीं लगाई गई है. कोरोना काल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भीड़ डैम तक पंहुच रही है. हजारों की भीड़ इकट्ठा हो रही है, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details