दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में पाक सेना ने की गोलीबारी, भारत ने दिया जवाब - भारतीय सैनिक

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर तीन सेक्टरों में गोलीबारी की और संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

jammu kashmir
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई

By

Published : Sep 5, 2020, 12:11 PM IST

जम्मू :पाकिस्तानी सेना ने शनिवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर तीन सेक्टरों में गोलीबारी की. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे सीमा पार से शाहपुर, किरनी और डेगवार सेक्टरों में गोलीबारी शुरू हुई. उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने सीमा पार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.

पढ़ें:जयशंकर का आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का आह्वान

उन्होंने आगे बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी थी.

प्रवक्ता ने बताया कि भारत की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details