श्रीनगर :भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तानी सेना के क्वाडकॉप्टर ड्रोन को मार गिराया है. यह क्वाडकॉप्टर ड्रोन एलओसी के पास केरन सेक्टर में भारतीय सीमा में उड़ान भर रहा था.
भारतीय सेना के एक अधिकारी के अनुसार, सेना ने चीनी कंपनी डीजेआई द्वारा बनाए गए मविक 2 प्रो मॉडल के इस पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर को आज सुबह लगभग आठ बजे मार गिराया. यह क्वाडकॉप्टर भारतीय सीमा में उड़ रहा था.
पाकिस्तान की ओर से लगातार हुई रही घुसपैठ को लेकर भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है.
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस तरह की कोशिशों को मोर्चे पर तैनात भारतीय सैनिकों द्वारा नाकाम किया जा रहा है.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लगातार अशांति फैलाने की साजिश में रहता है. इसके लिए सीमा पार से घाटी में हथियारों को पहुंचाने के लिए अब क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की मदद ले रहा है.