दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

808वां अजमेर उर्स: पाकिस्तानी जायरीनों के इस बार भी आने की उम्मीद कम - 808वां अजमेर उर्स

राजस्थान के अजमेर में होने वाले सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 808वां उर्स इस साल अगले महीने से शुरू होगा. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं, पिछले दो साल से नहीं आ रहे पाकिस्तानी जायरीनों का इस बार भी ख्वाजा के दर पर आने की उम्मीद कम नजर आ रही है.

less-chance-of-pakistani jatha-to-attend-ajmer-urs-
808वां अजमेर उर्स: पाकिस्तानी जायरीनों के इस बार भी आने की उम्मीद कम

By

Published : Jan 31, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:23 PM IST

जयपुर : विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 808वां उर्स अगले महीने से शुरू होगा. देश और दुनिया से जायरीन उर्स के मौके पर राजस्थान के अजमेर आएंगे, लेकिन बीते 2 साल से नहीं आ रहे पाकिस्तानी जायरीनों का इस बार भी आने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.

दरअसल, पुलवामा हमले और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीते 2 साल से भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में कटुता आ गई है. यही वजह है कि बीते 2 साल से पाकिस्तानी जायरीन का जत्था ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर नहीं आ रहा है. वहीं इस बार भी पाकिस्तानी जायरीन के जत्थे के आने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.

808वां अजमेर उर्स में पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कम

पढ़ेंःविश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से निकली तिरंगा वितरण रैली

बता दें, कि सालों से उसके मौके पर हर साल लगभग 500 जायरिनों का जत्था जियारत के लिए अजमेर आता रहा है. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले जायरिनों को लेकर प्रशासन के पास कोई सूचना नहीं है.

पढ़ेंःअजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज का 808वां उर्स, 19 या 20 फरवरी को होगी झंडे की रस्म अदाएगी

कलेक्टर ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की 808वें उर्स मेले में आने वाले जायरीन की सहूलियत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सभी संबंधित विभागों को 8 फरवरी तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को मेले की तैयारियों को लेकर रिव्यू बैठक होगी. इस बैठक के बाद जहां तैयारियों में कमी रही है, उसको पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details