पंजाब : BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर - अंतरराष्ट्रीय सीमा
पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया.
बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
चंडीगढ़ :पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल ने गुरुवार की शाम सीमा पर लगी बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा था. अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने रात करीब साढ़े आठ बजे उसे गोली मारी और वह वहीं ढेर हो गया.