नई दिल्ली: सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है.
अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिया किशोरवय का है. वह भारत की ओर घुस आया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल सेना के जवान उससे पूछताछ कर रहे हैं.
इससे पहले गुरूवार को खुफिया एजेंसियों ने कुछ कश्मीरी विद्रोहियों और जैश-ए-मोहम्मद के बारे में खुफिया सूचना दी थी कि त्योहार के मौसम में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं.