जम्मू: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचने के शीघ्र बाद घुसपैठिये को पकड़ लिया गया.
अधिकारियों ने बताया किउससे पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने इस मामले पर ज्यादा विस्तार से बताने से इनकार कर दिया है.
आपको बता दें जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले 17 दिनों में गिरफ्तार किया जाने वाला यह तीसरा पाकिस्तानी घुसपैठिया है.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : रामबन एनकाउंटर खत्म, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
तीन अक्टूबर को अखनूर सेक्टर में एक पाकिस्तानी किशोर को गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले आर एस पुरा के चांडू चाक गांव में 21 सितम्बर को एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था.