दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी सेना ने राजौरी में LOC के पास अग्रिम चौकियों, गांवों को बनाया निशाना - संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में LOC के निकट अग्रिम चौकियों और गांवों पर बुधवार को गोलाबारी की. एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. पढे़ं पूरा विवरण...

LOC के निकट अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलाबारी.

By

Published : Oct 30, 2019, 5:30 PM IST

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलाबारी की. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है.

पढे़ं : जम्मू-कश्मीर: PAK ने लगातार दूसरे दिन किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत का मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सुंदरबनी क्षेत्र में एलओसी के पास अपराह्र लगभग तीन बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details