जम्मूः पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. गोलीबारी के दौरान भारतीय जवान शहीद हो गया.
रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया. इसमें एक सिपाही घायल हो गया.