दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, LOC पर एक जवान शहीद - संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कश्मीर में गोलीबारी की. इसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया.

सीमा पर प्रहरा देते भारतीय जवान

By

Published : Jul 22, 2019, 7:54 PM IST

जम्मूः पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. गोलीबारी के दौरान भारतीय जवान शहीद हो गया.

रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया. इसमें एक सिपाही घायल हो गया.

एक रक्षा सूत्र ने कहा, सैनिक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, हथियार बरामद

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पहले पाकिस्तान सेना ने सोमवार तड़के सुंदरबनी क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details