दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर पाक की गोलाबारी में महिला घायल - ceasefire in mankote

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.

Pak violated Ceasefire
संघर्ष विराम उल्लंघन

By

Published : Oct 10, 2020, 10:57 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक महिला घायल हो गई.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'देर रात करीब 1.30 बजे, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से फायरिंग कर और मोर्टार से गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.'

उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है.'

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में गोलाबारी में एक 40 वर्षीय महिला घायल हो गई.

पाकिस्तान ने शुक्रवार को पुंछ जिले के तीन सेक्टरों शाहपुर, किरनी और कासबा में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

इस साल, नियंत्रण रेखा पर अब तक 3,190 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details