श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज तड़के पाकिस्तान ने बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलाबारी की. इधर, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पाक ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब - pakistan ceasefire violation
पाकिस्तान ने बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलाबारी की है.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की. साथ ही उसने सीमापार से मोर्टार भी दागे.
इससे पूर्व पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान की फौज ने जम्मू कश्मीर में पुंछ और राजौरी जिलों के अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की थी. हालांकि हमेशा की तरह भारतीय सेना ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया.
Last Updated : May 26, 2020, 8:56 AM IST