श्रीनगर : राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में दो नागरिक घायल हो गए हैं. गोलाबारी में दो घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. इलाके के एसएचओ ने बताया कि इस घटना में घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार की रात पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि करीब सवा नौ बजे रात में पाक सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की.