श्रीनगर : नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखते हुए पाकिस्तान ने फिर से जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में आज भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, 'आज तड़के करीब 5.15 बजे से पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार दाग कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.'
गौरतलब है कि गुरुवार को इसी जिले में एलओसी पर पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन में सेना का एक जेसीओ घायल हो गया था.