दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पाक सेना की एलओसी पर गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब - एलओसी पर गोलाबारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी की. पाक की इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है

पाकिस्तानी सेना ने की भारी गोलाबारी
पाकिस्तानी सेना ने की भारी गोलाबारी

By

Published : Oct 4, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:32 AM IST

श्रीनगर : पाकिस्तानी बलों ने रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों पर मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दीय

प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी में भारतीय पक्ष से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

प्रवक्ता ने कहा लगभग तीन बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तान ने मनकोट सेक्टर में एलओसी के पास अकारण ही छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने किया नाकाम

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी सुबह पांच बजे तक जारी रही, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी.

Last Updated : Oct 4, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details