दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, LoC पर पुंछ में मोर्टार से की गोलाबारी

भारतीय सेना ने रविवार को बड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के चार लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे. लेकिन पाकिस्तान ने सोमवार को फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे दो सेक्टरों में मोर्टार से गोलाबारी की. यह गोलाबारी पुंछ के रिहायशी इलाकों में की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सांकेतिक चित्र

By

Published : Oct 21, 2019, 11:06 PM IST

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से लगे दो सेक्टरों के रिहायशी इलाकों में मोर्टार से धुआंधार गोलाबारी की है. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सेना की यह गोलाबारी भारतीय सेना की कार्रवाई के ठीक एक दिन बाद हुई है.

बता दें कि पाकिस्तान के अकारण गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने एक बड़े जवाबी हमले में रविवार को पाकिस्तान के चार लॉन्च पैड तबाह कर दिये. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 6 से 10 सैनिक और उतने ही आतंकवादी मारे गये थे.

पढ़ें - सिख संगत की भावनाओं का अपमान कर रहा पाकिस्तान : हरसिमरत

सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'आज दोपहर करीब 3.45 बजे, पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलाबारी की और युद्धविराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना समुचित जवाबी कार्रवाई कर रही है.'

गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ में सहायता के लिए जम्मू और कश्मीर के तंगधार सेक्टर में गोलीबारी का सहारा लिया था, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गये थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी. हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हो गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details