दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक ने सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का किया उल्लंघन - संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है.

Pakistan violated ceasefire in Rajouri
पाकिस्तान ने सुंदबनी सेक्टर में सीजफायर का किया उल्लंघन

By

Published : Sep 7, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:15 PM IST

श्रीनगर : पााकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन शाम पांच बजे के आस-पास किया. भारतीय सेना द्वारा पाक को मोहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

बता दें कि भारत में अशांति पैदा करने की मंशा रखकर पाकिस्तान सीमापार से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन करता आ रहा है. भारतीय सेना हर बार इसका मुंहतोड़ जवाब देती है.

इस साल के पहले सात महीनों में पाक ने प्रतिदिन 13 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया : आरटीआई

पाकिस्तानी सैनिकों ने इस साल के पहले सात महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक दिन में लगभग 13 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसके चलते आठ सुरक्षाकर्मियों समेत 23 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक घायल हुए.

एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) के जरिए मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ था.

आरटीआई आवेदन के जवाब में गृह मंत्रालय की निदेशक सुलेखा ने कहा था, 'इस वर्ष जुलाई तक पाकिस्तानी सैनिकों ने 2,952 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसमें 15 नागरिक और आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए जबकि सुरक्षा बल के 62 जवान और 38 नागरिक घायल हुए.'

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details