श्रीनगर : पाकिस्तान ने बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में आज सुबह युद्धविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में चार नागरिक घायल हो गए हैं. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, '20 जून 2020 को तड़के, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया, मोर्टार दागे और अन्य हथियार चलाए.'
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी की ओर से हुई गोलीबारी में चार नागरिक घायल हुए हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.