श्रीनगर : पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार दाग कर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाक सैनिकों ने सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर भारतीय सेना पर गोलीबारी की.
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मानेकोट सेक्टर में गोलीबारी की है.पाकिस्तान ने देर रात 2 बजकर 15 मिनट पर सीजफायर का उल्लंघन किया.
बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह आए दिन सीमा पार से संघर्षविराम का उल्लंघन करता आ रहा है.