दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीआईए के पूर्व निदेशक का बयान, भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद का कर रहा है इस्तेमाल - cia director

सीआईए के पूर्व निदेशक माइकल मोरेल ने कर्ट कैम्पेल और रिच वर्मा के साथ बृहस्पतिवार को चर्चा के दौरान कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया.

माइकल मोरेल सौ. सोशल मीडिया

By

Published : May 3, 2019, 4:41 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) के पूर्व अधिकारी ने कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

सीआईए के पूर्व कार्यवाहक निदेशक माइकल मोरेल ने कर्ट कैम्पेल और रिच वर्मा के साथ बृहस्पतिवार को चर्चा के दौरान कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है.

मोरेल ने कहा कि 'पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने संघर्ष में आतंकी संगठनों को हथियार बना दिया.

उन्होंने कहा, 'उन्हें (पाकिस्तान) यह समझ नहीं आता कि इन आतंकवादी संगठनों को नियंत्रण में रखना असंभव है और अंतत: ये आपके ऊपर वार करने आएंगे. इसलिए मुझे लगता है कि दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन सकता है.

आपको बता दें कि मोरेल ने अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के खिलाफ पाकिस्सान के एबटाबाद में हुई कारवाई में अहम किरदार निभाया था.

मोरेल ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना में अतिवाद बढ़ रहा है. पाकिस्तान ने सेना को बहुत अधिक ताकत दे दी है और असैन्य सरकार के पास उतनी ताकत नहीं है.'

पढ़ें- भारत के खिलाफ PAK में अशांति फैलाने का कोई सबूत नहीं : अमेरिका

पूर्व अधिकारी ने कहा ' मुझे लगता है कि सरकार जो फैसले करती है वह पाकिस्तान के दीर्घकालीन हित में नहीं हैं. पाकिस्तान ने शिक्षा के बजाए परमाणु हथियारों पर अधिक धन खर्च किया है.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था किस ओर जा रही है, इसका कोई अता- पता नहीं है. वहां युवाओं के लिए नौकरियां नहीं हैं. शिक्षा प्रणाली चरमराई हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details