दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: युवाओं को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है PAK - singh targets pakistan

जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने पुलिस मुख्यालय में कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान राज्य में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है, जो पुलिस और सेना के लिए एक बड़ी चुनौती है.

दिलबाग सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 6, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:54 PM IST

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, जो एक बड़ी चुनौती है.

हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस और सैन्य बल इन चुनौतियों से निपट लेंगे, क्योंकि वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.

जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक यहां पुलिस मुख्यालय में कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक दल के साथ चर्चा कर रहे थे.

सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को सीमा के पास लॉन्च पैड पर भेजा गया है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए किया जा रहा है, जो हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस और सुरक्षा बल साथ मिलकर चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों से पाबंदिया हटाई गईं, लैंडलाइन सेवा भी हुई बहाल

सिंह ने कहा, सभी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस के रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण हैं. राज्य में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच सटीक तालमेल है. इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है.

उन्होंने कहा कि राज्य के निवासियों के साथ भी पुलिस के अच्छे संबंध हैं, जिससे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details