दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर की गोलाबारी, एक व्यक्ति घायल

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रातभर मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें 25 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

firing of pak soldiers
पाक ने की गोलाबारी

By

Published : May 31, 2020, 2:03 PM IST

Updated : May 31, 2020, 2:54 PM IST

श्रीनगर : पाकिस्तान ने सीमा से लगे इलाकों में आम भारतीय नागरिकों पर फायरिंग की. मेंढर और बालाकोट सेक्टरों में गोलाबारी शनिवार रात करीब 11 बजे शुरू हुई और रविवार तड़के चार बजकर 50 मिनट तक चलती रही.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के गोहलाद निवासी मोहम्मद यासीर के घर के पास एक मोर्टार का गोला फटा, जिससे वह घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि रात भर हुई गोलाबारी में अग्रिम इलाकों में स्थित छह से ज्यादा गांव प्रभावित हुए और दो मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. मेंढर सेक्टर में गोलाबारी बहुत तेज थी.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया, लेकिन पाकिस्तान में किसी के हताहत होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि सीमा इलाकों में घबराए लोगों ने पूरी रात बंकरों और अन्य सुरक्षित स्थानों में गुजारी.

मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलाबारी और मोर्टार के गोले दागकर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

पाकिस्तान ने शनिवार को भी पुंछ जिले के किरनी और खारी करमारा क्षेत्रों में अग्रिम इलाकों को निशाना बनाया था.

Last Updated : May 31, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details