दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजयनिक को तलब किया

पाकिस्तान ने कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है. जानें विस्तार से...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 2, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:40 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शनिवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर उनके समक्ष विरोध दर्ज कराया.

पाक विदेश विभाग ने कहा कि एक फरवरी को नियंत्रण रेखा पर सतवाल सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया.

विभाग के एक बयान में कहा गया कि ऐसी कार्रवाई से नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण माहौल और बिगड़ता है एवं क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए खतरा पैदा होता है.

ये भी पढ़ें-J-K : पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

विदेश विभाग ने भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और इस इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details