नई दिल्ली : पाकिस्तान के हिन्दू शरणार्थियों ने शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून के स्वागत में दिल्ली के जंतर-मंतर से भाजपा कार्यालय तक पद यात्रा निकाली.
ओड समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकटेश मौर्य ने इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'अब इस कानून से हमें मान-सम्मान मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.'
वेंकटेश ने कहा कि विपक्षी पार्टियां, विशेषकर कांग्रेस लोगों को इस कानून के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है. देश में जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, उन्हें भटकना नहीं चाहिए और उन्हें डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाले शरणार्थी ने कहा कि अब तक उनका आधार व पैन कार्ड नहीं बना था, लेकिन अब इस कानून के पास हो जाने के बाद उन्हें सरकार से हर संभव मदद मिलेगी. अब वह आसानी से अपने परिवार के साथ सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.