नई दिल्ली: आजादी के जश्न के साथ ही आज देश में रक्षाबंधन का भी त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'पाकिस्तानी बहन' ने भी उन्हें राखी बांधकर, उनकी लंबी उम्र की दुआ की. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को एक खास तोहफा भी दिया है.
गौरतलब है कि कमर मोहसिन शेख पाकिस्तान की रहने वाली हैं और अपनी शादी के बाद वह भारत आ कर बस गईं थी. कमर प्रधानमंत्री को लगभग 24 वर्षों से राखी बांधती आ रही हैं. आज उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री को अपने पति द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग तोहफे में दी.
इस बारे में मोहसिन शेख का कहना है, 'मुझे साल में एक बार अपने बड़े भाई पीएम मोदी को राखी बांधने का मौका मिलता है. मैं बेहद खुश हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं दुआ करती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए आने वाले पांच साल और भी अच्छे हों और दुनिया उनके द्वारा उठाए गए सकारात्मक फैसलों की पहचान कर सके.' इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए खुदा से दुआ भी की.