दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने की गोलीबारी - एलओसी पर पाकिस्तानी सेना

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की.

Pakistan opens fire at loc
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jul 26, 2020, 7:29 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि यह लगातार छठा दिन है जब पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'आज दोपहर करीब सवा तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में एलओसी के पास बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन कर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे.'

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की.

पाकिस्तान की ओर से राजौरी और पुंछ जिलों में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी गोलीबारी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details