नई दिल्ली : आखिरकार पाकिस्तान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पुलवामा हमला हमारी कामयाबी थी. यह हमला प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में देश की कामयाबी है.
एक दिन पहले ही पाकिस्तान में विपक्ष के एक सांसद अयाज सादिक ने कहा था कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद जब भारत के विंग कमांडर अभिनंदन हमारे कब्जे में था, तब पाकिस्तान सरकार को हमले का डर सता रहा था. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का हवाला देते हुए अयाज ने कहा कि वे डर से कांप रहे थे. उन्हें लग रहा था कि रात के नौ बजे तक यदि अभिनंदन को छोड़ा नहीं गया, तो भारत हमला कर देगा.
इमरान के मंत्री ने कबूला, पाकिस्तान ने पुलवामा हमला करवाया CRPF के 40 जवान शहीद
बता दें कि पिछले साल 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था . इस आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमले की जिम्मेवारी ली थी.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान के एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने कहा है कि एक बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि यदि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को नहीं छोड़ा जाता को भारत रात नौ बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा.
विपक्षी नेता के अनुसार जब कुरैशी यह कह रहे थे तब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के पसीने छूट रहे थे और उनके पैर कांप रहे थे.
भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर 26 फरवरी को बम गिराने के बाद इस्लामाबाद में पैदा हुए तनाव को याद करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सरदार अयाज सादिक ने इमरान खान सरकार द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उनकी आलोचना की.