इस्लामाबाद : लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद पाकिस्तान आर्मी के टॉप अधिकारी मंगलवार को इस्लामाबाद में खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय पहुंचे और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.
पाक मीडिया के मुताबिक, पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा समेत कई शीर्ष सैन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में कश्मीर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर विशेष रूप से चर्चा की गई.
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल (सीजेसीएससी) नदीम रजा, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी और एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित आईएसआई मुख्यालय का दौरा किया.
आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों का स्वागत किया.
पढ़ें-भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान सिर्फ बातचीत : लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा