दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने मोदी सरकार से भगत सिंह के लिए मांगा भारत रत्न

भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार भगत सिंह की 112वीं जंयती है. इस मौके पर पाकिस्तान के एक वकील ने भगत सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

भगत सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 28, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:53 AM IST

इस्लामाबादः आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जंयती है. इस अवसर पर पाकिस्तान उच्च न्यायालय के एक वकील और पाकिस्तान में शहीद भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने भारत सरकार से अहम मांग की है. उन्होंने कहा है कि भगत सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.

आपको बता दें, आज यानी 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की 112वीं जयंती है. इस अवसर पर इम्तियाज राशिदकुरैशी ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा.

इसमें उन्होंने भारत सरकार से शहीद को भारत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 'भारत रत्न' देने का अनुरोध किया है.

पढ़ेंःजब गांधी ने कहा, 'डॉ बनना मेरा भी मकसद था, लेकिन त्याग दिया'

इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से यह भी मांग की है कि शहीद भगत सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान, निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया जाए.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details