नई दिल्ली : बालाकोट हवाई हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद में जारी तनावपूर्ण संबंधों के बीच पड़ोसियों की एक नई करतूत सामने आई है, जब पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमानों ने पिछले महीने दिल्ली से काबुल जा रहे स्पाइसजेट के यात्री विमान को एक घंटे तक रोक कर रखा.
विमान में सवार एक यात्री ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि स्पाइसजेट की उड़ान बीच हवा में थी, जब दो पाकिस्तानी एफ-16 जेट विमानों ने वाणिज्यिक विमान को घेर लिया और पायलट को जहाज की ऊंचाई कम करने व उड़ान विवरण के साथ उन्हें रिपोर्ट करने के लिए कहा.
सूत्रों के अनुसार यह घटना गत 23 सितम्बर को स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-21 के साथ हुई, जो दिल्ली से काबुल की उड़ान पर थी. इस विमान में लगभग 120 यात्री सवार थे. दिलचल्प तो यह है कि घटना उस समय हुई, जब पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारत के लिए बंद नहीं था.
सूत्रों के मुताबिक, हर फ्लाइट का अपना कोड होता है, जैसे स्पाइसजेट को 'एसजी' के नाम से जाना जाता है, इससे दिग्भ्रम की स्थित पैदा हुई और पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने इसे एसजी के आईए समझ लिया, इसके बाद उसने आईए की इंडियन एयरफोर्स या इंडियन आर्मी के रूप में व्याख्या कर दी.