श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि अगल भारत ने परमाणु दीवाली के लिए नहीं रखे, तो जाहिर है कि पाक ने भी ईद के लिए नहीं रखा.
महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए लिखा 'पता नहीं क्यों पीएम मोदी नीचे गिरते हुए राजनीतिक विमर्श का स्तर भी निम्न कर रहे हैं.'
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राजस्थान की एक जनसभा में पाक पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति छोड़ दी है.
पीएम मोदी ने कहा था कि हमने पाक की सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मैंने मजबूर कर दिया.