दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के बयान के बाद महबूबा ने कहा- PAK ने भी ईद के लिए नहीं रखे परमाणु - mehbooba hits back modi

महबूबा मुफ्ती ने किया विवादित ट्वीट. कहा- पाक ने ईद के लिए नहीं रखे परमाणु. पीएम मोदी ने पाक को दी थी चेतावनी. पढ़ें क्या है पूरा मामला

मीडिया से बात करतीं महबूबा मुफ्ती

By

Published : Apr 22, 2019, 4:51 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि अगल भारत ने परमाणु दीवाली के लिए नहीं रखे, तो जाहिर है कि पाक ने भी ईद के लिए नहीं रखा.

महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए लिखा 'पता नहीं क्यों पीएम मोदी नीचे गिरते हुए राजनीतिक विमर्श का स्तर भी निम्न कर रहे हैं.'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को राजस्थान की एक जनसभा में पाक पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति छोड़ दी है.

पीएम मोदी ने कहा था कि हमने पाक की सारी हेकड़ी निकाल दी. उसे कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मैंने मजबूर कर दिया.

ये भी पढ़ें: आतंक के खात्मे के लिए BJP को वोट करें, श्रीलंका की घटना के बाद मोदी ने की अपील

पाक पर हमला करते हुए रविवार को पीएम मोदी ने कहा था '...आए दिन हमारे पास परमाणु बटन है, अखबार वाले भी लिखते थे, पाकिस्तान के पास भी परमाणु है.'

पीएम मोदी ने चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा था '...तो हमारे पास क्या है भई, ये दीवाली के लिए रखा है, क्या...'

मोदी के इस संबोधन के बाद जनता से उत्साहजनक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details