क्वेटा : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सरकार ने 73 साल बाद 200 साल पुराने गुरुद्वारे को सिख समुदाय को सौंप दिया है. पाक मीडिया के मुताबिक, क्वेटा शहर के केंद्र में मस्जिद रोड पर स्थित सीरी गुरु सिंह गुरुद्वारा को 1947 से APWA गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. जो छात्राएं इस स्कूल में पढ़ रही थीं, उन्हें पास के स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए कहा गया है.
प्रांतीय संसदीय सचिव और मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार दिनेश कुमार ने कहा, 'सिख समुदाय के लिए गुरुद्वारे को बहाल करना बलूचिस्तान सरकार का ऐतिहासिक फैसला है.'
बलूचिस्तान में सिख समुदाय समिति के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने इस कदम का स्वागत किया और इसे बलूचिस्तान सरकार की ओर से प्रांत में रहने वाले सिख समुदाय के लिए सौगात बताया.