दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी दुष्प्रचार के शिकार नहीं होंगे करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्री : पाकिस्तान का आश्वासन - international news

करतापुर साहिब गलियारा को लेकर गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई. भारत ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों को खालिस्तानी अलगाववादी दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनाया जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : Mar 15, 2019, 10:07 AM IST

अटारी: भारत ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि करतारपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों को खालिस्तानी अलगाववादी दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनाया जाएगा. इस पर पड़ोसी देश ने वादा किया कि वह ऐसी किसी गतिविधि की अनुमति नहीं देगा.

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित करतारपुर साहिब गलियारा को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच गुरुवार को हुई बैठक में पाकिस्तान ने यह आश्वासन दिया.

भारत ने यह भी कहा कि इस बैठक को दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू होने के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने संवाददाताओं से कहा कि खालिस्तान समर्थक दुष्प्रचार का मुद्दा चर्चा में शामिल था. इससे जुड़ी अपनी चिंताओं से हमने पाकिस्तान को अवगत कराया. हमने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए जो तीर्थयात्रियों की आस्था के खिलाफ हो.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष का कहना है कि वह ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे. हालांकि, हमने अपनी चिंता जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details