नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित शारदा मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाए जाने पर पाकिस्तान से सकारात्मक संकेत मिले हैं. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पहले भी इस विषय को कई बार उठाया जा चुका है.
शारदा मंदिर कॉरिडोर पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा 'भारत-पाक संयुक्त वार्ता के क्रम में भारत पहले भी अपील कर चुका है. ये प्रस्ताव लोगों के धार्मिक भावनाओं और इच्छाओं को ध्यान में रखकर किया गया था.'