दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शारदा मन्दिर कॉरिडोर: पाक से सकारात्मक संकेत पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया - official gives report to imran khan

5 हजार साल पुराना शारदा मंदिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में. करतारपुरकी तरह कॉरिडोर बनाने पर पाकिस्तान से सकारात्मक संकेत

शारदा पीठ की फाइल फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित शारदा मंदिर के लिए कॉरिडोर बनाए जाने पर पाकिस्तान से सकारात्मक संकेत मिले हैं. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पहले भी इस विषय को कई बार उठाया जा चुका है.

शारदा मंदिर कॉरिडोर पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा 'भारत-पाक संयुक्त वार्ता के क्रम में भारत पहले भी अपील कर चुका है. ये प्रस्ताव लोगों के धार्मिक भावनाओं और इच्छाओं को ध्यान में रखकर किया गया था.'

पढ़ें-सुषमा स्वराज और PAK के फवाद चौधरी के बीच वाकयुद्ध, जानें कारण

हालांकि, विदेश मंत्रालय के सूत्र ने पाक को भेजे गए प्रस्ताव की स्थिति के संबंध में बातचीत करने से इनकार कर दिया.

पाक के समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक के कुछ सरकारी अधिकारी शारदा मंदिर से संबंधित इलाके का दौरा कर प्रधानमंत्री इमरान खान को रिपोर्ट सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details