नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर को विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए बधाई दी है.
जयशंकर मोदी सरकार में विदेश सचिव रह चुके हैं. पूर्व विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने सुषमा स्वराज का स्थान लिया है.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी के शपथ समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आमंत्रण ना दिए जाने पर पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत की आंतरिक राजनीति उन्हें ऐसा करने से रोक रही है.