इस्लामाबाद : आतंकवाद की फंडिंग को लेकर वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं पर कार्रवाई करने का जो नाटक किया, इसमें वह खुद ही फंस गया.
दरअसल, पाकिस्तान ने इस लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल किया है और इस तरह से उसने यह मान लिया है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में रह रहा है.
प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार ने जमात-उद-दावा (JuD), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), तालिबान, दाएश, हक्कानी नेटवर्क, अल-कायदा और अन्य प्रमुख आतंकी संगठनों पर प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी कीं.
जानकारी के मुताबिक इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय खबरों के मुताबिक इन संगठनों और उनके आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए हैं. इनमें हाफिज सईद, मसूद अजहर, मुल्ला फजलुल्ला (उर्फ मुल्ला रेडियो), जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी और दाऊद इब्राहिम और इनके सहयोगियों के नाम शामिल हैं.
भारत 1993 के मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण की मांग लंबे समय से कर रहा था. इन बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें लखवी का नाम महत्वपूर्ण है जो कि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है.
हालांकि पेरिस स्थित एफएटीएफ ने 2018 में पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाल दिया था. 2019 के अंत की समय सीमा तय करते हुए पाकिस्तान से अपनी जमीन से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 2019 के अंत तक कार्ययोजना को लागू करने के लिए कहा था, लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया था.
एक वैश्विक मनी-लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण पर नजर रखने के लिए FATF अंतरराष्ट्रीय मानकों को निर्धारित करता है, जिसका उद्देश्य इन अवैध गतिविधियों और समाज को होने वाले नुकसान को रोकना है.
FATF विभिन्न देशों में राष्ट्रीय विधायी और नियामक सुधार लाने के लिए आवश्यक राजनीतिक इच्छाशक्ति उत्पन्न करने के लिए काम करता है.
प्रतिबद्ध न्यायालयों के साथ इसे 200 से अधिक देशों और उन्हें लागू किया गया है. FATF ने सिफारिशों के उन मानकों को विकसित किया है, जो संगठित अपराध, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को रोकने के लिए एक समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया सुनिश्चित करते हैं.