दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान सरकार ने भारतीय दूत को निष्कासित किया - अजय बिसारिया को पाक छोड़ने का आदेश

भारत सरकार के अनुच्छेद 370 पर निर्णय के बाद पाक ने भारत के दूत को निष्कासित कर दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया. पढ़ें पूरी खबर...

अजय बिसारिया

By

Published : Aug 7, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 3:41 PM IST


नई दिल्लीःकेंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारतीय दूत अजय बिसारिया को पाक से निष्कासितकर दिया है और भारत से व्यापार खत्म कर दिया है.

अजय बिसारिया को निष्कासित किया गया

वहीं पाकिस्तान ने भारत में पाकिस्तानी दूत मोइन-उल-हक को वापस बुला लिया है.

पाकिस्तान के फैसले पर पाकिस्तान में पूर्व भारतीय दूत टीसीए राघवन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार दुर्भाग्य से कभी भी बड़ी मात्रा में नहीं रहा है. लिहाजा इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. पाकिस्तान ने यह कदम सिर्फ दिखावे के लिए उठाए हैं.

पूर्व भारतीय दूत टीसीए राघवन

पढ़ें-कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्थ्ता का समय आ गया है : इमरान खान

जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने 6 अगस्त को कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. भारत के इस निर्णय का पाकिस्तान ने विरोध किया था.

पहले भी कर चुका है परेशान
पाकिस्तान ने भारतीय दूत को पहले भी परेशान किया है. जून में इस्लामाबाद मे भारतीय हाई कमीशन ने इफ्तारी का आयोजन किया था. उस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने मेहमानों के साथ बदसलूकी की थी. यही नहीं मेहमानों को फोन करके इफ्तार में जाने से धमकाया भी था.

गौरतलब हे कि भारत सरकार के 370 पर फैसले के बाद पाकिस्तान में भारतीय राजदूत ने दूतावास के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की थी. आपको बता दें कि कई संस्थाओं ने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन भी किया था.

Last Updated : Aug 8, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details